नवोदित इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में हिंदी पखवाड़ा दिवस का शुभारंभ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हिंदी दिवस के मौके पर शनिवार को नवोदित इंटर कालेज शंकरगढ़ में हिंदी पखवाड़ा दिवस का शुभारंभ किया गया। पखवाड़ा का आगाज करते हुए कालेज केप्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने कहा, हिंदी हमारा गर्व है। हमारी पहचान है। देश की आन-बान और शान है।
हिंदी भारतीयता की पहचान है। हिंदी दिवस, हमें हमारी मातृभाषा के महत्व को याद दिलाने का अवसर है। हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हिंदी का समर्थन करने का दायित्व हमारा है, ताकि हमारी भाषा हमें हमेशा गर्वित और हमें इससे जुड़े रहने का अवसर मिले।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 14 सितंबर, 2024 को पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए संतोष त्रिपाठी सभी छात्र-छात्राओं और कालेज के स्टाफ से हिंदी को समृद्ध करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को हिंदी दिवस, हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा मिलने के कारण मनाया जाता है। 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व और उसकी उपलब्धियों के बारे में अवगत करने के साथ शपथ दिलाई कि- “हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है, देश-विदेश में मनाना है, हिंदी को आगे बढ़ाना है”।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, अशोक त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र मिश्र, विजयशंकर मिश्र, उत्तम सिंह बघेल, दीपक विश्वकर्मा, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्र, पुष्पराज सिंह, एलएन वर्मा, कमलाकर सिंह, सोमेश शुक्ल, रावेंद्र, शिवेंद्र, अनिल, कामिनी सिंह, आभा मिश्रा, अर्चना सिंह, अनीता सिंह, माया सिंह आदि उपस्थित रहीं।