प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के बेकाबू होने कीवजह से हुआ।
हादसा शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर स्थित पगुवार विद्यालय के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक नारीबारी से एक कार में सवार होकर तीन लोग शंकरगढ़ कीतरफ आ रहे थे। जैसे ही कार कल्याणपुर नाले के आगे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पगुवार के पास पहुंची, सामने से एक मवेशी आ गया।
मवेशी को बचाने कीकोशिश में कार चालक ने स्टेयरिंग घुमाई, लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार बिजली के पोल से टकरा गई और इसके बाद नाले में पलट गई। जोरदार टक्कर से बिजली का पोल भी टूट गया।
इस हादसे में कार में सवार धर्मेंद्र विश्वकर्मा (45) निवासी मौहरिया को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अजीत दुबे और शैलेष को मामूली चोटें आई हैं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर चोट लगने के कारण धर्मेंद्र विश्वकर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।