सरकारी कार्य में बाधा डालने पर जेई विद्युत ने दर्ज करवाई एफआईआर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विद्युत विभाग के एक जेई ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया है। यह मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जेई की तहरीर पर पुलिस ने शंकरगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विद्युत विभाग के जेई रवि प्रकाश ने बताया कि वह बकाया बिल की जांच के लिए नगर पंचायत शंकरगढ़ में गए थे। बुधवार को दोपहर वह नगर पंचायत शंकरगढ़ के मोहल्ला लाइनपार में एक कनेक्शन कटवा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी हटाने की बात को लेकर एक व्यक्ति से झड़प हो गई।
यह भी पढ़ेंः झटका लगने से सड़क पर गिरी स्कूटी सवार महिला, डीसीएम ने कुचला
यह भी पढ़ेंः करछना में ट्रेन से कटकर सिविल मैकेनिक की मौत
हालांकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो गया। इस मामले में अवर अभियंता रवि प्रकाश ने शंकरगढ़ थाने में तहरीर दी। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जेई की तहरीर पर एक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।