अवध

फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध दिलीप मिश्र की संपत्ति की कुर्की की तैयारी

राजस्व विभाग की तरफ से चिह्नित की गई है सात करोड़ मूल्य की जमीन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). योगी सरकार के द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अनवरत जारी है। जनपद के माफिया अतीक अहमद समेत तमाम भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में प्रशासन ने माफिया दिलीप मिश्र की अचल संपत्ति चिह्नित की गई है। यह संपत्ति दिलीप मिश्र ने अपने परिजनों के नाम पर क्रय की है। चिह्नित की गई प्रापर्टी की कीमत सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिलहाल शीघ्र ही उक्त संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बस को ओवरटेक करते समय हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार, गंभीर

यह भी पढ़ेंः योगीराज में धान क्रय केंद्रों पर धांधली, खाद की हो रही कालाबाजारीः केके मिश्र

राजस्व विभाग के द्वारा दिलीप मिश्र की उन सभी संपत्तियोंका ब्यौरा जुटाया जा रहा है, जिसे गलत तरीके से कमाए गए धन से क्रय किया गया है या फिर बैनामा करवाया गया है। इसमें एक प्रापर्टी करछना में स्थित है, जिसका चिन्हांकन कर लिया गया है। इसी तरह दिलीप मिश्र की अन्य संपत्तियों का लेखाजोखा जुटाया जा रहा है।

दिलीप मिश्र मौजूदा समय में फतेहगढ़ कारागार में निरुद्ध हैं। दिलीप मिश्र के ऊपर कई संगीन धाराओं वाले मामले पंजीकृत हैं। इसमें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के ऊपर हुआ कातिलाना हमला भी शामिल है, जिसमें नंदगोपाल गुप्ता पर 12 जुलाई 2010 को रिमोट बम से अटैक किया  गया था। इस धमाके में तीन लोग हताहत हो गए थे, जबकि कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी कई माह तक इलाजरत रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button