अवध

डीसीपीसी ने एडीजी प्रेम प्रकाश को किया सम्मानित

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेमप्रकाश को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंडलायुक्त और डीसीपीसी के उपाध्यक्ष आरएस वर्मा ने की। सम्मान समारोह में एडीजी प्रेमप्रकाश को समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव संग अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी एवं पंकज जायसवाल चेयरपर्सन आर्यकन्या पीजी कॉलेज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में छिपा था 50 हजार का इनामिया, निशानदेही पर पांच टन सरिया बरामद

यह भी पढ़ेंः कैसे किया जाए दिव्यांगों का उत्थान, नार्सेप के वेबिनार में विशेषज्ञों ने किया मंथन

यह भी पढ़ेंः लोक सेवा आयोगः चयनित 14 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

अपर पुलिस महानिदेशक ने समिति द्वारा प्रदेश भर में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की और अपने ज़ोन के जनपदों के अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को समिति को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में यातायात माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों, यातायात माह के दौरान कार्यक्रमों के समाचार संकलन के लिए मीडिया बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साइबर सेल से जय प्रकाश साइबर अपराध से बचाव के लिए जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बीके श्रीवास्तव एवं अमर वैश्य को समिति द्वारा मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सरल एवं सुदृढ़ रूप से डीसीपीसी के सचिव डा. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम में अखिलेश श्रीवास्तव, अमर वैश्य उर्फ मुन्ना भइया, यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडेय, प्रियंका दुबे आदि मौजूद रहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button