म्योराबाद में अवैध निर्माण कार्यों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लगाया ताला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने म्योराबाद में करवाए जा रहे दो अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। इसके साथ ही प्राधिकरण (PDA) की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण संबंधी होर्डिंग लगाई है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के जोनल अधिकारी ने बताया कि पीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन संख्या एक में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जोनल अधिकारी बीपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता अनिल सिंह, सुपरवाइजर एवं पीडीए की प्रवर्तन टीम ने म्योराबाद में चर्च के नजदीक किए जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकवा दिया, साथ ही वहां पर अवैध निर्माण संबंधी होर्डिंग भी टांग दी।
जोनल अधिकारी ने बताया कि म्योराबाद में चर्च के नजदीक भगवत प्रसाद मिश्र के द्वारा और म्योराबाद में ही अनुरीता पैट्रिक के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। पीडीए कीटीम ने उक्त दोनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया है।