अवध

आज प्रतापगढ़ में रहेंगे नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ, बदले मार्ग से चलेंगे वाहन

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath )  कल (12 जून, 2023) प्रतापगढ़ में होंगे। इस आयोजन (आयोजन स्थल बनवीर काछ) को सकुशल संपन्न कराने के लिए में रूट डायवर्जन (route diversion) किया गया है। इसके लिए जिले के रानीगंज, भुपियामऊ, कटरा, मानधाता मोड़,  सुखपालनगर तिराहा और मोहनगंज तिराहे पर डायवर्जन प्वाइंट बनाया गया है

यातायात विभाग की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक बनारस, जौनपुर की तरफ से आने वाले एवं लखनऊ, रायबरेली को जाने वाले  भारी वाहनों को रानीगंज चौराहे से उड़्याडीह, पट्टी होते हुए लखनऊ की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह प्रयागराज से आने वाले सभी भारी वाहनों को मानधाता वाया लक्ष्मीगंज वाया जेठवारा होते हुए लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

संदिग्ध दशा में गोली लगने से किशोर की मौत, ट्यूबवेल में मिला शव
प्रसव कक्ष में नहीं मिला पर्दा, मुख्यालय पर नहीं रहते स्वास्थ्य कर्मी

इसी क्रम में बनारस, जौनपुर से आने वाले एवं लखनऊ, रायबरेली को जाने वाले छोटे वाहनों को  कटरा, विकास भवन, सिटी होते हुए सुखपालनगर की तरफ भेजा जाएगा। लखनऊ, रायबरेली की तरफ से आने वाले और जौनपुर, बनारस की तरफ जाने वाले समस्त भारी वाहनों को लालगंज तिराहा वाया संग्रामगढ़, नवाबगंज हाईवे मार्ग से बनारस की तरफ भेजा जाएगा। आवश्यक्ता पड़ने पर मोहनगंज वाया जेठवारा बाघराय होते हुए लालगोपालगंज की तरफ भेजा जाएगा।

इसी तरह लखनऊ, रायबरेली की तरफ से आने वाले एवं जौनपुर, बनारस की तरफ जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को सुखपालनगर, सिटी, कटरा होते हुए जौनपुर, बनारस की तरफ भेजा जाएगा।

 ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद पलटी कार, दो दोस्तों की मौत
 चित्रकूट हाईवे पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आया टेंपो, दो की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button