अवध

65 बीघा भूमि पर भूमाफियाओं ने कर रखा था कब्जा, पीडीए ने चलाया बुलडोजर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। पीडीए की टीम अनवरत अवैध कब्जों पर बुलडोजर (bulldozer) चला रही है। इसी क्रम में टीम ने 65 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर अवैध कब्जा हटवाया। मंगलवार को अवैध कब्जे के खिलाफ पीडीए के संयुक्त सचिव अजय कुमार की अगुवाई में अभियान चलाया गया।

पीडीए के संयुक्त सचिव अजय कुमार की अगुवाई में ग्राम सैदपुर (करेंदा) में यूनिटी डिग्री कालेज और एसटीपी के पास की गई 20 बीघा की जमीन से कब्जा हटाया गया। यहां पर कामरान, रोहित उपाध्याय और जीशान अहमद के द्वारा अवैध तरीके सेप्लाटिंग की गई थी। इसी तरह अहमद सिटी ग्राम बक्सी और दामूपुर में भी इमरान पुत्र स्व. मोहम्मद जई के द्वारा अवैध कब्जा कर प्लाटिंग का मकड़जाल फैलाया गया था।

जोनल अधिकारी ने बताया कि मंगलपार को पीडीए की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अहमद सिटी में 20 बीघा के परिक्षेत्र में की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सैदपुर में यूनिटी कालेज और आरिफ सिटी करेली में भी कार्यवाही की गई थी। यहां पर आरिफ व अन्य के द्वारा 25 बीघा की भूमि पर कब्जा किया गया था। इस कार्यवाही में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अफसरों के साथ क्षेत्रीय अवर अभियंता जेएम सिंह, सुपरवाइजर और प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button