अवध

कहीं देखी है ऐसी मनमानीः 4.80 लाख डकारने के लिए फर्जी कागज भी नहीं बनाया!

खंड विकास अधिकारी कोरांव ने फर्जीवाड़े की जांच के बाद सीडीओ को भेजी रिपोर्ट

रिबोर, सबमर्शिबल की स्थापना के नाम पर कुल 480789 रुपये का किया गया घपला

प्रयागराज (राहुल सिंह). सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार रग-रग में समाया हुआ है। मलाईदार कुर्सी पाने के लिए हर कोई जी-जान लगा देता है और कुर्सी मिलते ही लोग आम जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लूटने का खुला खेल शुरू कर देते हैं और आम जनता मूलभूत सुविधाओं को तरसती रह जाती है। विकास खंड कोरांव के ग्राम पंचायत बढ़वारी  कला में तथाकथित जिम्मेदारों ने रिबोर और सबमर्शिबल की स्थापना के नाम 4.8 लाख रुपये डकार लिया और सांस तक नहीं ली।

इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक हैंडपंप सीधे तौर पर सड़क के ऊपर लगा हुआ है। भ्रष्ट प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने पैसा निकाला, पर इस भ्रष्टाचार को दबाने केलिए कोई फर्जी कागजात भी नहीं बनाया।

विकास खंड कोरांव के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला के रहने वाले अनूप कुमार मिश्र  ने अपने इलाके में इंडिया मार्का हैंडपंप के रिबोर और सबमर्शिबल की स्थापना के नाम पर धांधली की शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर जांच करवाई।

पावर हाउस में फ्यूज जोड़ते समय लगा एचटी लाइन का झटका, प्राइवेट लाइनमैन की मौत

खंडविकास अधिकारी कोरांवके द्वारा सीडीओ को भेजी गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के आधार पर बढ़वारी कला की चमार बस्ती, राधेकृष्ण के मकान के पास, सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय बढ़वारी कला में हैंडपंपों की मरम्मत, रिबोर और सबमर्शिबल पंप की स्थापना में जमकर धांधली की गई है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त की धनराशि का भुगतान बगैर कार्य करवा ही करवा लिया। उक्त कार्य़ों के लिए प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कुल 480789.00 रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान किया।

इससे भी दिलचस्प बात यह है कि आम जनता को धोखे में रखकर अपनी जेब भरने वाले दोनों भ्रष्टाचारियों ने उक्त धनराशि से संबंधित कोई फर्जी कागजात भी तैयार नहीं किया। बस साइन किया और मौखिक रूप से कार्यों केलिए रकम निकाल ली।

हम भारत के पढ़े-लिखे लोग, जिसे सड़क पर चलना भी सिखाना पड़ता है!
In time of test, family is best: सहकर्मी जीतेंद्र के लिए अभिषेक ने किया रक्तदान

बीडीओ की रिपोर्ट के मुताबिक चमार बस्ती में रिबोर कार्य के लिए 74882 रुपये, राधेकृष्ण के मकान के पास रिबोर के नाम पर 90756 रुपये, सामुदायिक शौचालय पर हैंडपंप के रिबोर और सबमर्शिबल की स्थापना के नाम पर 136000 रुपये और प्राथमिक विद्यालय बढ़वारी कला में गेट व सबमर्शिबल पंप के नाम पर 96450 रुपये का भुगतान किया गया, लेकिन कहीं पर भी एक भी कार्य नहीं करवाया गया। इसके अलावा हैंडपंप मरम्मत के नाम पर भी 21 जून, 2023 को 82701 रुपये का गबन किया गया। जांच के दौरान दोनों कोई भी दस्तावाज, कागज या खर्च का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। अब देखना यह है कि दोनों के खिलाफ कार्य़वाही किस स्तर पर और कितनी होती है।

करंट की चपेट में आने से गाय की मौत

विकास खंड कोरांव के अयोध्या गांव में करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अयोध्या गांव में स्थित एक बिजली के पोल के स्टे वायर में करंट उतर आया था। इसी दौरान गांवके ही निरंजन देवी पत्नी रामकैलाश की गाय चरते हुए उधर पहुंच गई और करंट की चपेट में आकर काल कवलित हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि यदि गाय के स्थान पर कोई इंसान स्टे वायर के संपर्क में आ जाए तो जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता। अयोध्यावासियों ने बिजली विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button