सपा महानगर कार्यालय पर मनाई गई छोटे लोहिया की जयंती
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व. जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय पर मनाई गई। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि के संचालन में आयोजित जयंती में छोटे लोहिया को समाजवादी योद्धा करार दिया गया।
इफ्तेखार हुसैन ने कहा, प्रयागराज की धरती से छात्र जीवन से ही उनमें संघर्ष करने की अपार शक्ति थी। यही वजह रही की वह लोहिया और जयप्रकाश नारायण से प्रेरित होकर समाजवादी योद्धा बने और केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया। रवींद्र यादव रवि ने कहा कि स्व. जनेश्वर मिश्र समाजवादियों के लिए महानायक थे। वह समाजवादी योद्धा के साथ समाज के लोगों के बहुत बड़े चिंतक थे।
जनेश्वर मिश्र के बिना समाजवादी राजनीति की चर्चा अधूरीः पप्पूलाल निषाद |
तनाव से निजात पाने को स्ट्रेस मैनेजमेंट जरूरीः अभिनव पांडेय |
नगर कार्यालय पर जुटे समाजवादियों ने -जनेश्वर मिश्र अमर रहे, का उद्घोष किया। इस अवसर पर मोइन हबीबी, ओपी यादव, बब्बन दुबे, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, संतोष निषाद, भोला पाल, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, पंकज साहू, मंजू यादव, रेनू बाल्मिकी, राजेश कुमार गुप्ता, विशाल सिंह, अंकित कुमार पटेल, मोहम्मद यूसुफ अंसारी, जीतेंद्र गुप्ता, दिलीप यादव, पप्पू पासी उपस्थित रहे।
प्रांजल की सफलता पर ग्रामीणों ने मिठाई बांट मनाई खुशियां |
NEET Exam: सफलता अर्जित करने वाली गांव की बिटिया को चेयरमैन ने किया सम्मानित |