अवध

Meri Mati Mera Desh: अभिनय के जरिए अमर शहीदों को किया नमन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 15 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विविध कार्यक्रम होंगे। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के कलाकारों ने प्रयागराज के प्रधान डाकघर, बस स्टैंड सिविल लाइन, स्वरूप रानी अस्पताल और एजी ऑफिस पर नुक्कड़ नाटक कर न सिर्फ लोगों आजादी के मायने बताए, बल्कि उनकी जिम्मेदारियां का एहसास भी कराया।

खूबसूरत अभिनय के बूते कलाकारों ने बीते वर्ष के हर घर तिरंगा प्रोग्राम की याद दिलाई। नुक्कड़ नाटक की शुरुआत जहां देश के वीरों को याद करते हुए की गई, वहीं इसके समापन में लोगों ने मिट्टी को हाथ में लेकर पंच प्रण की शपथ ली अमृत कलश में मिट्टी डालकर भारत मां का जयकारा लगाया।

संगमनगरी में गरजेंगे राफेल और सुखोई, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम

नुक्कड़ नाटक के निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया की यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।

 मेरी माटी-मेरा देशः नागरिक सुरक्षा के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
 यमुनापार के प्रत्येक ब्लाक, सेक्टर में बैठक करेगी महिला सभाः सत्यभामा

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित करना, मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के प्रमुख घटक हैं। उन्होंने कहा कि इस साल भी हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इसे मेरी माटी-मेरा देश के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में मनाया जाएगा। नुक्कड़ नाटक में प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, नम्रता सिंह, हेमलता साहू, अनुकूल सिंह, प्रदीप सागर, शिव कुमार और रंजीत कुमार ने अभिनय किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button