अवध

Independence Day: सामाजिक संस्था ‘नाज’ ने आजादी के दीवानों को किया नमन

डा. नाज फात्मा ने फहराया तिरंगा, हास्पिटल के डाक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने निकाली तिरंगा यात्रा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सामाजिक संस्था नाज के बैनर तले आजादी का पर्व (Independence Day) पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। डा. नाज फात्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके पश्चात सभी ने झंडे को सलामी दी। जश्न-ए-आज़ादी के मौके पर भारत माता के लिए अपना सर्वस्व न्य़ौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

इस आयोजन में शामिल नाज आई हास्पिटल और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के डाक्टर्स, ब्लड बैंक स्टाफ और मेडिकल स्टाफ ने अमर शहीदों सेजुड़े प्रसंगों का वर्णन किया। तत्पश्चात तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जो राजरूपपुर, ट्रिपल आईटी झलवा, चकनिरातुल, चकिया, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद, नखास कोहना, कोतवाली, घंटाघर, रेलवे स्टेशन रोड, नूरउल्ला रोड, करेली से पुनः नाज़ मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल पर पहुंचकर समाप्त हुई।

पूर्वजों की शक्ति, संघर्ष और संकल्प की याद दिलाता है स्वाधीनता दिवसः प्राचार्य
गांव-गांव शान से लहराया तिरंगा, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

कार्यक्रम में डा. नाज़ फात्मा, डा. ईशान ज़ैदी, डा. हरदीप कौर, डा. जमशेद अली, डा. आरिफा, डा. अभिषेक कनौजिया, मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, मैनेजर अर्सलान खान, नाज़ आई हास्पिटल व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी, मोहम्मद परवेज़, शिवम यादव, बेलाल ग़ाज़ीपुरी, फिज़ा मसूद, हनज़ला, शाद, इमरान अजमली,  फहमीना, फरहीन, सारा, पूनम कुशवाहा, उमा, मान, प्रीति, फुज़ैल, मनीष, हनीफ शेख, अल्ताफ, इफ्तेखार सनूप, फरज़ंद, इमरान अजमली, रहमान, तुफैल अहमद, पूजा सिंह सोम, नीता, राजकुमार मौजूद रहे।

29 मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, 6.77 लाख रुपये का अर्थदंड
भारत ने अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ लगातार संघर्ष कियाः उमेशचंद्र गणेश केसरवानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button