अवध

मेरी माटी-मेरा देशः अफजलपुर वारी में घर-घर संकलित की गई मिट्टी

कौशांबी. मेरी माटी- मेरा देश देश अभियान के तहत जिले में अक्षत के रूप में चावल और मिट्टी संकलन का कार्य संपन्न हो गया। जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा (सिराथू) विकास पांडेय की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजनों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता की और मिट्टी संकलन का कार्य किया।

हाथ में तिंरगा लेकर निकली टोली ने अफजलपुर वारी में घर-घर जाकर मिट्टी और अक्षत का संकलन किया। इस दौरान लोगों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई। पर्यावरण संरक्षण के निमित्त लोगों से पौधरोपण का आह्वान किया गया। जिला उपाध्यक्ष विकास पांडेय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह अभियान चलाया गया।

 ट्रांसफार्मर के पास मिला युवक का शव, झूंसी पुलिस ने भेजा चीरघर
शराब की बोतल और नगदी के साथ पकड़े गए दो टीटीई, साथ ले गई विजिलेंस की टीम

घर-घर से संकलित की गई मिट्टी से भरा कलश जिला मुख्यालय से होते हुए प्रदेश मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के प्रत्येक गांवसे लाई गई मिट्टी को नई दिल्ली ले जाया जाएगा।

इस अभियान में ग्राम प्रधान जीशान अहमद, सेक्रेटरी सुरेश मौर्य, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश चौधरी समेत तमाम ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान भारत मां का जयकारा भी लगाया गया।

रोम-रोम में बसी हिंदी, भावनाओं को व्यक्त करने का सशक्त माध्यमः सुचिता वर्मा
 Hindi Diwas: बच्चों ने दी कठिन शब्दों को लिखने की परीक्षा, 10 को मिला इनाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button