गांव का नाम नहीं बता सकी प्राइमरी की छात्रा, बीडीओ ने जताई नाराजगी
अमृत सरोवर और सामुदायिक शौचालय का बीडीओ ने किया निरीक्षण
प्रयागराज. जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बीडीओ कोरांव धीरेंद्र कुमार यादव ने सामुदायिक शौचालय और अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्राथमिक विद्यालय अल्हवा भी पहुंचे और शैक्षिक गुणवत्ता का जायजा लेने के मकसद से बच्चों से सवाल-जवाब भी किया।
एक छात्रा को अपने ग्राम का नाम पता नहीं होने और गिनती और एबीसीडी नहीं आने पर शिक्षकों को ईमानदारी के साथ कार्य करने की सीख दी। बीडीओ ने कायाकल्प के कार्यों की आश्यकता जताई।
बिना सूचना के गायब चल रहा अल्हवा का पंचायत सहायक निष्कासित |
बीएड के बाद सिविल सर्विसेज में भी स्वर्णिम अवसरः सृष्टि पसरीचा |
इसके पश्चात बीडीओ ने कुर्मियान बस्ती में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत अधिकारी अल्हवा को तुरंत अपने कब्जे में ले कर उसकी मरम्मत कराने और संचालन शुरू करवाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा, सामुदायिक शौचालय के लिए एक केयर टेकर रखा जाए।
बीडीओ ने अल्हवा के अमृत सरोवर और स्मृति वाटिका आदि का भी जायजा लिया। प्रधान द्वारा चौपाल में ग्राम की समस्याओं से अवगत कराया और मूलभूत समस्याओं और विकास की गति के बारे में जानकारी देते हुए कुछ निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान किए जाने की मांग की।
क्या होता है ‘गुड टच और बैड टच’, स्कूल में कैंप लगा शंकरगढ़ पुलिस ने समझाया |
पक्की सड़कों से जुड़े गांव, खुले प्राथमिक विद्यालयः केशरी देवी पटेल |