त्योहारों पर मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने चलाया अभियान
भदोही (संजय सिंह). खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अभियान चलाकर नमूना एकत्र किया। त्योहारी सीजन में की गई छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। पहले से सूचना होने के कारण ज्यादातर दुकानों को बंद कर दिया गया था।
इस दौरान जांच टीम ने मूंगफली, साबूदाना, सिंघाड़ा समेत चार खाद्य पदार्थों का नमूना एकत्र किया और जांच के लिए भेजा। विभाग ने आमजन का आह्वान किया है कि यदि उन्हे मिलावट की आशंका हो तो वह तत्काल शिकायत विभागीय टोल फ्री नंबर-1800112100 पर शिकायत दर्ज कराएं।
आयुक्त और जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देशन पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त (खाद्य) शशि शेखर की अगुवाई वाली टीम ने शुक्रवार को रामरायपुर, मर्यादपट्टी, गोपीगंज व ज्ञानपुर से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के उल्लघंन के संदेह के आधार पर मूंगफली साबूत, सच्चा मोती साबूदाना एवं सिंघाडा का आटा के कुल चार नमूना एकत्र किया।
शशि शेखर ने बताया कि एकत्र किए गए नमूने को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। विवेचना के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। दुकानदारों को चेताया कि खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट न करें। खाद्य प्रतिष्ठान, जिनकी साफ-सफाई की व्यवस्था उचित नहीं है, वह इसे दुरुस्त रखें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छापे की जानकारी होने पर संबंधित बाजारों में बड़ी संख्या में दुकानदारों ने टीम को देखकर शटर बंद कर लिया। इस संबंध में भी विभाग ने सूचित किया है कि खाद्य गुणवत्ता खराब मिलने पर ही कानूनी कार्यवाही की जाती है। ऐसे में सही कार्य करने वाले व्यापारी भयभीत न हों एवं जांच में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ सहयोग करें, साथ ही खाद्य पदार्थ खरीद के बिल बाउचर सुरक्षित रखें।