बीएसए ने रखी ‘विद्यांजलि कायाकल्प’ की नींव, जनपदवासियों से की सहयोग की अपील
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शिक्षा किसी भी समाज के उत्थान का प्रमुख जरिया होती है। इसके जरिए न सिर्फ समाज का विकास होता है, बल्कि इसका असर पीढ़ियों तक दिखाई पड़ता है। बीएसए भूपेंद्रनारायण सिंह ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए शुक्रवार को विद्यांजलि कायाकल्प सोसाइटी का शुभारंभ किया।
भदोही अथवा अन्य शहरों में निवासरत भदोही के सुविधासंपन्न लोगों से अपने-अपने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाने में योगदान के लिए बीएसए ने सभी को पत्र लिखकर जिले के विकास में साझीदार बनने की अपील की है।
इस दौरान बेसिक शिक्षा परिवार के समस्त ब्लाकों के बीईओ, कर्मचारियों और स्वयं बीएसए ने Bhadohi Vidyanjali Kayakalp Society के खाता संख्या- 303902010688431, IFSC कोड UBIN0530395, में सहयोग धनराशि प्रेषित की।
यह भी पढ़ेंः दुकानदारों से पंजीकरण के नाम पर वसूले जा रहे हजारों रुपये, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ेंः बाहुबली विजय मिश्र गैंग के एक और अपराधी का ट्रैक्टर जब्त
यह भी पढ़ेंः 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन निरस्त, सीटी स्कैन का पंजीकरण अनिवार्य
यह भी पढ़ेंः बच्चों के अंदर खूबियां तलाशें, खामियों को करें नजरंदाजः सीडीओ
विद्यांजलि कायाकल्प की नींव रखते हुए बीएसए ने कहा, शिक्षा का दान या शिक्षा के लिए दान जनमानस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। शिक्षा किसी के जीवन को सुदृढ़ करने में अमृत की तरह उपयोग में आती है। शिक्षा का बीज जहां भी अंकुरित होता है, वहां के समाज को लाभान्वित और पोषित करता है। हम जनमानस के कर्तव्यों में शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण के लिए योगदान देना भी होना चाहिए ताकि एक बेहतर समाज की अवधारणा को धरातल पर लाने में हम अपना योगदान दे पाएं।
बीएसए ने कहा, जब मेरा विद्यालय बदलेगा तो मेरा परिवेष भी बदलेगा। हर व्यक्ति का मान होगा, सम्मान होगा और समाज को एक नई रचनात्मक प्रवृत्ति में हम डालने में सफल होंगे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह, सुमन केसरवानी, आशीष मिश्र, वेद प्रकाश यादव, चंद्रशेखर आजाद, कार्यालय सहायक अशोक कुमार मिश्र, मदन मोहन दुबे, आभा द्विवेदी, मोहित मौर्य, शिवम सिंह, सौरभ सिंह एसआरजी विनय पांडेय, रत्नेश पांडेय, इंद्रबली मौजूद रहे।