और बेहतर हो सकती है बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता, सीडीओ ने की समीक्षा
31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे सीडीओ को बीएसए ने किया सम्मानित
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निपुण भारत मिशन के तहत जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कायाकल्प के कार्य, कक्षा कक्ष में हो रहे परिवर्तन, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं शिक्षक संकुलों की प्रभावी बैठकों पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा एक बार पुनः बेसिक शिक्षा की महत्ता को रेखांकित किया गया। उनके द्वारा शिक्षक संकुल की बैठकों, कक्षा कक्ष में संदर्शिकाओं के प्रयोग, शिक्षण योजनाओं का प्रयोग एवं शिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताया गया। सीडीओ ने विभिन्न विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों, नगर क्षेत्र के ईओ को कायाकल्प के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया और आगामी बैठक में दिव्यांग शौचालय एवं चहारदीवारी के क्षेत्र में बेहतर प्रगति की अपेक्षा की।
यह भी पढ़ेंः परसीपुर स्टेशन के समीप पैसेंजर की चपेट में आई महिला, नहीं हो पाई पहचान
यह भी पढ़ेंः चीरघर से शव पहुंचते ही मचा कोहराम, सड़क हादसे में हुई थी इंटर के छात्र की मौत
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के कायाकल्प में जनपद प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि बेसिक शिक्षा एक ऐसा विकल्प है, जो आने वाले भारत का बेहतर निर्माण कर सकती है और इसके लिए सतत सजग रहने, निरंतर आकलन करने और शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है। इसके पश्चात बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे सीडीओ भानुप्रताप सिंह को सम्मानित किया।
बैठक में सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एडीओ (पंचायत), सीडीओ, ईओ, डीसी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।