रोजा इफ्तार में शामिल हुए भाजपा के भावी प्रत्याशी विनय चौरसिया
भदोही (राजकुमार सरोज). पाक माह रमजान के मौके पर रोजेदारों को इफ्तारी देने का सिलसिला अनवरत जारी है। इस माह में की गई दुआ जल्द कुबूल होती है। माह-ए-रमजान के 18वें रोजा के मौके पर नगर पंचायत सुरियावां में इफ्तार पार्टी दी गई। इफ्तार पार्टी में सभी रोजेदारों ने मुल्क की तरक्की, शांति और अमन-चैन की दुआ की।
नगर पंचायत की सुरियावां पुरानी बाजार, गांधीनगर (कुंदीपुर) आयोजित रोजा इफ्तार में युवा, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। नगर पंचायत सुरियावां से भाजपा के भावी प्रत्याशी विनय चौरसिया ने रोजेदारों से मुलाकात की और रमजान की बधाई देने के साथ-साथ सभी के उन्नति की कामना की। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर विनय चौरसिया ने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की। कहा, हम सभी को कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति बने। इस मौके पर जमालुद्दीन, मुर्तजा, अय्यूब, रोजन अली, अख्तर अली नेता, हाफ़िज़ एडवोकेट फारुख अली, इम्तियाज़ अली, निजामुद्दीन, राज, विजय हलवाई, पप्पू वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
कड़ाई से किया जाए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालनः संजय कुमार खत्री |
पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी भाजपाः दिलीप सिंह पटेल |