पूर्वांचल

बीएसए का भी आदेश नहीं मान रहे 43 स्कूल संचालक, दो दिन का और मौका

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). डीघ के खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों को शीघ्र ही यू डायस (udise) पोर्टल पर स्टूडेंट माड्यूल के तहत छात्र प्रोफाइल का ब्यौरा दर्ज करने का  निर्देश दिया है। बीइओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही करने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

शैक्षिक सत्र 2022-23 यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट माड्यूल के तहत सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को छात्र फाइल का विवरण भरना था। बार-बार विभागीय निर्देश के बावजूद भी 43 मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने अभी तक प्रोफाइल भरने का कार्य प्रारंभ नहीं किया है।

बसपा सांसद अफजाल के राजनैतिक करियर पर लगा विरामः लोकसभा की सदस्यता गई
 Prayagraj: ईंट-भट्ठे पर काल बन गिरी बिजली, दो मजदूरों की मौत
 रुपया नहीं देने पर युवक ने मौसेरे भाई को गोली से उड़ाया
Pratapgarh: लखनऊ हाईवे पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार लोगों की मौत

इन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ चेतावनी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डीघ फ़राह रईस ने कहा कि बार-बार जारी आदेश एवं विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में नियमित प्रेषित निर्देश एवं समीक्षा के उपरांत भी इन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का स्टूडेंट प्रोफाइल फीडिंग का कार्य विद्यालयों द्वारा प्रारंभ नहीं किया जा रहा है, जिससे प्रतीत होता है कि इन विद्यालयो के द्वारा जारी आदेशों के प्रति  कोई रुचि नहीं ली जा रही है।

बीईओ ने कहा कि यदि दो दिवस के अंदर संबंधित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो सभी विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहारण की कार्यवाही की संस्तुति प्रदान की जाएगी। जिसकी संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित की होगी।

डायल 112 के रिस्पांस टाइम में भदोही सूबे में आठवें पायदान पर

भदोही. डायल 112 के रिस्पांस टाइम में काफी सुधार हुआ है। अप्रैल की रैंकिंग में जारी की गई रैंकिंग में भदोही जनपद को सूबे में आठवां और जोन स्तर पर पहला स्थान मिला है।

डायल 112 पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित मदद प्रदान कर रही है। माह अप्रैल-2023 में यूपी 112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को प्रथम स्थान एवं प्रदेश स्तर की रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है।

विगत 14 माह से जोन स्तर पर पीआरवी के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में जनपदीय पीआरवी लगातार टॉप पर रही है। प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहन 08:05 मिनट में मौके पर पहुंच रही है, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता प्राप्त हो रही है। इसे और बेहतर किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button