तापमान चढ़ते ही धड़ाम हुई विद्युत आपूर्ति, 10-12 घंटे हो रही सप्लाई
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). तापमान के चढ़ते ही चौरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति फेल होती दिख रही है। रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति नहीं किए जाने से ग्रामीणों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नियमित कटौती के अलावा आपूर्ति वाले समय में भी बेहिसाब कटौती की जा रही है।
बताया जाता हैकि ममहर स्थित साऊपुर फीडर व विद्युत उपकेंद्र चौरी से इन दिनों आपूर्ति सही ढंग से न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि योगी सरकार में ग्रामीणांचल में 18 घंटे विधुत आपूर्ति का दावा करती है, लेकिन हकीकत में इसकी आधी भी बिजली नहीं मिल रही है।
अधिकारियों के मनमाने रवैये के चलते भीषण गर्मी में 18 घंटे के स्थान पर मज 10 से 12 घंटे ही आपूर्ति दी जाती है। अघोषित कटौती से लोगों के रोजी-रोजगार पर भी असर पड़ रहा है। वहीं रात के समय विद्युत कटौती के चलते मच्छरों के प्रकोप से लोगों नींद पूरी नहीं हो पा रही है। समाजसेवी संजय तिवारी व अवधेश मिश्र ने विद्युत विभाग के अफसरों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति की मांग की है।