पूर्वांचल

लायंस क्लब ज्ञानपुर ने किया 37 यूनिट रक्तदान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लायंस क्लब ज्ञानपुर (Lions Club Gyanpur) के बैनर तले आज विशाल रक्तदान शिविर ( blood donation camp) का आयोजन किया गया, इसमें कुल 37 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील की। कहा गया कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से शरीर भी स्वस्थ रहता है।

गोपीगंज के पड़ाव स्थित टाउन हॉस्पिटल में लायंस क्लब ज्ञानपुर का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवलाया था, जबकि 37 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता को चरितार्थ किया। रक्तदान शिविर में हॉस्पिटल से जुड़े सात लोगों ने भी रक्तदान किया।

यह भी पढ़ेंः Union Bank Of India: कैसे उठाएं योजनाओं का लाभ, किसानों को समझाया

लॉयन रणंजय सिंह राजपूत ढाबा ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए 10 लोगों का रक्तदान कराया। अध्यक्ष लॉयन आनंद कुमार गुप्ता, सचिव लॉयन आनंद प्रकाश तिवारी, लॉयन हरेंद्र प्रताप सिंह, लॉयन रमेशचंद्र त्रिपाठी, लॉयन अजीत प्रसाद पांडेय, लॉयन डा भारतेंदु द्विवेदी, लॉयन कमल कुमार आदि शिविर की व्यवस्था में डटे रहे। अंत में डा आरके पांडेय को लॉयन अरविंद भट्टाचार्य ने स्मृति चिन्ह एवं लायंस पिन भेंटकर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में मिर्जापुर के मंडल पीआरओ रामकुमार और जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर की ब्लड बैंक टीम का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ेंः सेननगर तिराहे से धरा गया हत्यारोपी, वारंटी भी धराया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button