शोक संवेदना व्यक्त करने पद्मश्री पंडित रामयत्न के घर पहुंचे पूर्व सांसद
कोइरौना/भदोही (संजय मिश्र). पूर्व सांसद पंडित गोरखनाथ पांडेय ने पद्मश्री पंडित रामयत्न शुक्ल (92) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। विकास खंड डीघ ब्लाक के गजाधरपुर तुलसीकला के रहने वाले पद्मश्री एवं काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष महामहोपाध्याय पं.रामयत्न शुक्ल का 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।
पद्मश्री के निधन पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पं.गोरखनाथ पांडेय ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पद्मश्री पं. रामयत्न शुक्ल दुनिया के उद्भट विद्वान थे। उनके कृतृत्व से कोनिया भदोही ही नहीं, अपितु पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।
पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने नारेपार निवासी समाजसेवी दिनेश सिंह के पुत्र के असामयिक निधन एवं महरक्ष निवासी शिवप्रसाद पांडेय के निधन पर भी घर जाकर संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में हो रहा शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ