डीह बाबा पर शुरू हुई हैंडपंप की स्थापना, नहीं होगी पेयजल की किल्लत
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी खास ग्रामसभा में स्थित डीहबाबा के स्थान पर राहगीरों व श्रद्धालुओं की पेयजल समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान शाबिया बेगम ने हैंडपंप की स्थापना शुरू करवाई है। डीह बाबा पर पेयजल की समस्या दूर होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया है।
ग्राम प्रधान शाबिया बेगम पत्नी महबूब आलम ने बताया कि डीह बाबा के स्थान पर पेयजल की समस्या बनी हुई थी। उक्त स्थल पर तमाम श्रद्धालु दर्शन-पूजन के निमित्त आते हैं। इसके अलावा राहगीर भी वहां पर रुकते हैं। सपा नेता इस्लाम मंसूरी ने बताया कि डीहबाबा स्थान पर प्रतिदिन भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं दर्शन पूजन के लिए आती हैं।
यह भी पढ़ेंः रंगबिरंगी, खूबसूरत यादों के साथ विदा हुआ ऐतिहासिक दशहरा मेला
इसके अलावा आने-जाने वाले राहगीरों को भी उक्त हैंडपंप की स्थापना का लाभ मिलेगा। पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान पति महबूब आलम ने शुक्रवार को पूजन कर हैंडपंप स्थापना का कार्य प्रारंभ कराया। इस अवसर पर महबूब आलम, इस्लाम मंसूरी, धर्मेंद्र सोनकर, अजय पाल, लबेदी मंसूरी, बिहारी गौतम आदि उपस्थित रहे।