राज्य

बेकाबू टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आठ लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

लीलापुर थाना क्षेत्र में दूसरे पहर हुआ दर्दनाक हादसा, जोरदार टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़े

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिले की लीलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दूसरे पहर 3.20 बजे बेकाबू टैंकर की टक्कर लगने से सवारियों से भरा टेंपो पलट गया। मोहनगंज बाजार में हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और टेंपो सवार लोगों को दोबारा सांस लेने का भी मौका नहीं मिला। हादसे आठ लोगों के मौत की खबर है। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। कई घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया है।

गैस से भरे टैंकर के पलटने से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया था। मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है।

 छह टन प्रतिबंधित थाई मांगुर बरामद, ट्रक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बरसात से भारी तबाही, 100 साल पुराना पुल बहा

यह हादसा रायबरेली-जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित मोहनगंज बाजार में हुआ। जानकारी के मुताबिक एक टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर असंतुलित होकर सीधे टेंपो से टकरा गया। जोरदार टक्कर लगने से सवारियों से भरे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। सड़क किनारे टेंपो के पलटने के बाद उसमें सवार लोग आसपास ताश के पत्ते की तरफ बिखर गए।

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही स्थानीय चौकी के साथ-साथ लीलापुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। बताया ता है कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्राण निकले। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया। इसके मद्देनजर उक्त मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन रोक दिया गया। इस हादसे के बाद से मोहनगंज बाजार से प्रतापगढ़, जेठवारा और लालगंज जाने वाली सड़क पर सन्नाटा पसर गया है। सभी शवों की शिनाख्त कराकर उनके परिजनों को सूचित करने की कोशिश जारी है। वारदात की खबर लगते ही एसपी पश्चिमी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button