अपराध समाचार

धधुआगाजन से धरा गया जालसाज बाबा, CCTV कैमरे से हुई शिनाख्त

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जगतजननी मां जगदंबा के लक्ष्मी स्वरूप का दर्शन कराने का झांसा देकर तथाकथित जालसाज बाबा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी लालगंज कोतवाली पुलिस ने की है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 96 हजार रुपये रिकवर किए हैं।

लालगंज थाने के सब इंस्पेकट्र अनीश कुमार यादव ने बताया कि लीलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीरूपुर निवासी सहदेव विश्वकर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि 17 अगस्त एक बाबा के रूप में उनके यहां आए व्यक्ति ने जालसाजी की। उक्त बाबा के साथ दो अन्य लोग भी शिष्य के रूप में थे। इस दौरान बाबा ने माता लक्ष्मी का दर्शन करवाने का झांसा देते हुए वादी के हाथ में 50 हजार रुपये रखवाया और उसे गायब कर दिया।

भाकियू की चेतावनीः धान की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला तो चक्काजाम तय
MUNPL की मिनी पेयजल योजनाः टैप खोलते ही भर जाती है राजकुमारी की बाल्टी

इस मामले की जांच लीलापुर पुलिस के द्वारा की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर लालगंज पुलिस ने ऱविवार को क्षेत्र के धधुआगाजन के पास से टीटूनाथ उर्फ बाबा पुत्र रघुवीर नाथ (निवासी ग्राम विसरख, सेक्टर 1, नोएडा, गौतमबुद्धनगर), सोनूनाथ पुत्र रमेशनाथ (बलीपुर हना, छंशा, फरीदाबाद, हरियाणा) और अभिषेक नाथ पुत्र राजूनाथ (समसपुर, किला, परीक्षितगढ़, मेरठ) को गिरफ्तार किया गाय। उनके पास से 96 हजार रुपये बरामद किए गए हैं, जिसमें से 44800 रुपयेलीलापुर क्षेत्र से उड़ाए गए हैं, जबकि अवशेष रकम अन्य घटनाओं से संबंधित है।

इसके अलावा लालगंज पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में तीनों का चालान भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल मोरध्वज, कुलदीप सिंह, शिवम औरनीरज शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button