The live ink desk. हरियाणा के जींद जनपद में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास हुआ। हादसे में मैजिक सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हुए हैं।
मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। मैजिक सवारलोग कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले थे और मैजिक पर सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। इसी दरम्यान हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और मैजिक में फंसे घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें सात को मृत घोषित किया गया, जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें गंभीर रूप सेघायल लोगों को अग्रोहा मेडिकल कालेज ले जाया गया है। मृतकों के शवों को पीएम केलिए भेज दिया गया है।
सदर नरवाना के एसएचओ कुलदीप ने मीडिया को बताया कि घायलों को जींद और हिसार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं को ले जा मैजिक वाहन कुरूक्षेत्र जिले से राजस्थान के गोगामेड़ी में मंदिर की ओर जा रहा था।