एक-एक बूंद जल संरक्षण के संकल्प के साथ भूजल सप्ताह का शुभारंभ
जल संरक्षण विषय पर आधारित पुस्तिका ‘‘समग्र जल-प्रबंधन’’ का सीडीओ ने किया विमोचन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 16 से 22 जुलाई तक चलनेवाले भूजल संरक्षण सप्ताह का सोमवार को शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समग्र जल प्रबंधन पुस्तिका का विमोचन करते हुए जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय संस्थाओं से आमजन को जागरुक करने का आह्वान किया।
‘यह संकल्प निभाना है-हर एक बूंद बचाना है’ के संकल्प के साथ सीडीओ ने भूजल सप्ताह का शुभारंभ सीडीओ गौरव कुमार ने सर्किट हाउस के सभागार में किया। इसमें जनपद के अधिकारियों के अलावा स्वयं सेवी संस्था, आर्किटेक्ट्स, होटल, मैरिज हाल एसोसिएशन के पदाधिकारी, उद्यमी और जल संरक्षण पर कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सोरांव में चयनित स्थल पर बनेगा स्टेडियम, बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी |
Vande Bharat ट्रेन में लगी आग, दिल्ली जाते समय बीना में हुआ हादसा |
समीक्षा सिंह ने उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया। इविवि के प्रोफेसर आरपी सिंह ने बताया कि भूजल के अत्यधिक दोहन से स्थिति गंभीर होती जा रही है। यदि अगले 18 वर्षों तक जल का उपयोग समुचित रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाए, तभी भूगर्भ जल सामान्य स्थिति में आ सकेगा।
जल संरक्षण कार्यकर्ता समाज शेखर ने गिरते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल संरक्षण कार्यक्रम को अत्यधिक व्यवस्थित रूप से चलाने पर बल दिया गया। ग्रामीण विकास समिति के एसबी पांडेय ने ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। श्रमजीवी सेवा समिति के लालजी सिंह (गांधीजी) ने जल संरक्षण की जानकारी दी।
एकमुश्त समाधान योजना की मियाद बढ़ाई गई, अब मार्च 2024 तक जमा करें बकाया |
HT line के तार से महिला का गला कटा, लकड़ी के सहारे दौड़ रहा जानलेवा तार |
सीडीओ ने कहा कि भूजल सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की फोटो भूगर्भ जल विभाग को उपलब्ध कराई जाए। हाईड्रोलाजिस्ट रविशंकर पटेल ने भूगर्भ जल अधिनियम-2019 में पंजीकरण/अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित करने के साथ-साथ जल संरक्षण की शपथ दिलाई। हाईड्रोलाजिस्ट अर्चना सिंह ने कार्यक्रम कासमापन किया। धन्यवाद ज्ञापन डीपीओ एषा सिंह ने किया। भूजल सप्ताह के तहत 18 जुलाई को सुबह आठ बजे भूगर्भ जल विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग के समन्व्य से चंद्रशेखर आज़ाद पार्क से विकास भवन तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी।