अवध

उप निबंधक कार्यालय में नहीं मना आजादी का जश्न, नहीं आई शहीदों की याद

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). 15 अगस्त को जनपद के कोने-कोने में आजादी का जश्न मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी, शैक्षिक के साथ-साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी तिरंगा फहराया गया और शहीदों को नमन किया गया। दूसरी तरफ उप निबंधक कार्यालय में न तो शहीदों को नमन किया गया और न ही तिरंगा फहराया गया। उप निबंधक दफ्तर सोरांव में ध्वजारोहण नहीं किए जाने को लेकर यहां कार्यरत कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं।

उप निबंधक कार्यालयों से सरकार की मोटी कमाई होती है। रजिस्ट्री के माध्यम से रोजाना सरकार को राजस्व प्राप्त होता है। पर, सालभर में एक बार आने वाले स्वाधीनता दिवस के मौके पर यहां ध्वजारोहण करना भी मुनासिब नहीं समझा गया। कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की मनमानी इतनी कि ध्वजारोहण से परहेज करने के साथ-साथ 15 अगस्त पर दफ्तर भी नहीं खोला गया, जबकि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही सरकार द्वारा छुट्टी कैंसिल कर दी गई थी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उप निबंधक दफ्तर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।

 एकतरफा इश्क में गई रिया जायसवाल की जान, सनकी प्रेमी गिरफ्तार
तालाब में छिपाया था खून से सना कपड़ा, अनुराग हत्याकांड में चौथा अभियुक्त गिरफ्तार

इस मामले में उप निबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। उप निबंधक कार्यालय के लिपिक इंद्रमणि तिवारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों का ध्वजारोहण कार्यक्रम जिले स्तर से किया जाता है। बहरहाल, लिपिक इंद्रमणि तिवारी का यह जवाब गले से नीचे नहीं उतर रहा। यदि इसी तरह स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है तो जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया था, फिर भी तहसील मुख्यालयों पर झंडा फहराया गया था। तहसील में विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं ने भी इस पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

 चोरी की बैट्री के साथ शंकरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
नागपंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए बिछाई जाएगी रेड कार्पेटः जगह-जगह मिला कूड़े का अंबार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button