योगी सरकार अगले वर्ष देगी डेढ़ लाख नौकरियां

10 साल में 10 लाख युवाओं को मिलेगा सरकारी रोजगार
The live ink desk. उत्तर प्रदेश सरकार 2026 में राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद अगले वर्ष डेढ़ लाख नए सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अगर यह योजना पूरी होती है, तो योगी सरकार दस वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वाला रिकॉर्ड बनाने वाली पहली सरकार बन जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2026 में पुलिस विभाग में लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 30 हजार आरक्षी और 5 हजार सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक, लेक्चरर और प्रधानाचार्य समेत करीब 50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। राजस्व विभाग में 20 हजार नए पदों में अधिकतर लेखपाल होंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार और बाल विकास-पुष्टाहार विभाग में भी करीब 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रदेश सरकार का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। पिछले साढ़े आठ वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश में 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों के साथ हाल ही में समीक्षा बैठक में सभी विभागों के खाली पदों और भर्ती कार्यक्रम की समीक्षा की।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रस्तावित नई भर्तियों के पूरा होने के बाद यह योगी सरकार का रिकॉर्ड होगा, जिसने 10 साल में दस लाख युवाओं को सरकारी रोजगार प्रदान किया। यह प्रयास राज्य में युवाओं के रोजगार और सरकारी सेवा में पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


One Comment