The live ink desk. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार अन्य डॉक्टरों के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल में एक ट्रेनी डाक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में यह प्रक्रिया शुरू हुई है। पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सीबीआई अधिकारियों की विशेष टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंची है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डाक्टर से रेप और हत्या के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट (झूठ पकड़ने वाली जांच) मुख्य आरोपित के साथ छह अन्य लोगों का किया ज रहा है। सबसे पहले मुख्य आरोपित संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट प्रेसिडेंसी जेल में किया गया।
इससे इतर, अन्य का टेस्ट एजेंसी के कार्यालय में किया जा रहा है। इसमें पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर रहे चार डॉक्टर और एक अन्य सिविल वॉलंटियर भी शामिल है।
बीते 22 अगस्त को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले को दबाने की कोशिश की। जब तक हमारी जांच शुरू हो पाती, तब तक अपराध स्थल को बदल दिया गया।
अस्पतालके सेमिनार हालमें ट्रेनी डाक्टर के साथ हुई रेप व हत्या की घटना नौ अगस्त की सुबह की है। चेस्ट विभाग के सेमिनार हॉल में गंभीर चोटों के निशान के साथ प्रशिक्षु डाक्टर का शव मिला था। इस मामले में अगले दिन आरोपित संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया।
13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पूरेमामले की जांच सीबीआई को देने काआदेश दिया था, इसके बाद 14 अगस्त से सीबीआई ने जांच शुरू की।
अब तक हुई जांच के बाद सीबीआई की तरफ से सियालदह कोर्ट में जो रिमांड नोट जमा किया गया है, उसमें दुष्कर्म व हत्या का उल्लेख किया गया है। हालांकि, इस मामले में एक से अधिक लोगों के शामिल होने पर शक जताया गया है। हालांकि, मृतका के गुप्तांग से मिले पदार्थ की जांच से पता चला कि वह संजय रॉय के डीएनए से मेल खाता है।
संजय राय के अलावा उसके दोस्त सौरव भट्टाचार्य का भी पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। घटना के एक दिन पहले आठ अगस्त को उसे अस्पताल में संजय रॉय के साथ देखा गया था। इसका फुटेज सीसीटीवी में कैद है। इस दिन सौरव अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने आया था।
उसी दिन रात में संजय व सौरव ने एक रेस्टोरेंट में शराब पी थी। इसके अलावा घटना वाली रात सिर्फ संजय को अस्पताल में प्रवेश करते देखा गया है, जिसका फुटेज सीसीटीवी में कैद है।
सीबीआई अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डा. संदीप घोष से पूछताछ कर चुकी है। अब तक संदीप घोष से कुल 88 घंटे पूछताछ की गई है। इसके अलावा 13 पुलिस कर्मियों से पूछताछ की जा चुकी है।
One Comment