पूर्वांचल

केपी मिश्र महिला डिग्री कालेज में शिक्षकों और छात्राओं ने रोपे 475 पौधे

भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई (KP Mishra Women’s Degree College) में वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत पौधरोपण किया गया।  संपूर्ण प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष भदोही में उच्च शिक्षा विभाग को आवंटित लक्ष्य 10000 पौधे एवं महाविद्यालय को आवंटित लक्ष्य 500  के अनुरूप महाविद्यालय की छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं, रेंजर्स एवं कर्मचारियों द्वारा लक्ष्य का 85 प्रतिशत यानी कुल 475 पौधों का रोपण किया गया।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डा. रीना सिंह ने कहा कि आज (22 जुलाई, 2023) को पूरे प्रदेश में एक साथ 30 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें महाविद्यालय को 500 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रजातियों सागौन, शीशम, इमली, कंजी, अमरूद, खैर आदि पौधे लगाए गए।

 तुम्हारे बाद ऐ ग़रीब बाबा, सितम पे सितम हुआ हम पर…
 पौधरोपण अभियानः पावर प्लांट में रोपे गए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

पौधरोपण अभियान के दौरान महाविद्यालय के प्रत्येक अध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा एक-एक पौधा लगाने केसाथ उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

वृक्षारोपण अभियान 2023 के प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने छात्राओं से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और लोगों को जागरुक करने की अपील की। कहा, जब तक धरती वृक्ष से आच्छादित नहीं होगी, तब तक हमारी मूलभूत आवश्यकताएं स्वच्छ वायु, शुद्ध वातावरण व अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त नहीं होगा।

इस अवसर पर डा. आराधना वर्मा, डा. विनोद कुमार मिश्र, डा. लक्ष्मी यादव, डा. रमोद कुमार मौर्य, डा. सुचिता वर्मा, प्रकाशचंद्र गुप्त, विनोद कुमार, डा. प्रज्ञा वर्मा, मोहम्मद आकिफ तौफीक, डा. कृष्ण कुमार, डा. सोहन कुमार यादव, प्रवीण राय, जयकुमार, डा. अरविंद कुमार उपाध्याय, डा. श्वेता सिंह, डा. योगेंद्रलाल वर्मा, डा.श्वेता त्रिपाठी, डा. निशा मिश्रा, प्रवीण कुमार दुबे, शिवम द्विवेदी, हरेकृष्ण, प्रवीण कुमार शुक्ल, महेंद्र कुमार मौजूद रहे।

 बस सवार लोगों ने किया अगवा, मारपीट कर देवघाट के पास फेंका
 संगमनगरीः आठ दिन में 2.85 मीटर बढ़ा नैनी और छतनाग में जलस्तर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button