भदोही (संजय सिंह). दुर्गागंज पुलिस ने दहेज हत्या के प्रकरण में आरोपी पति, सास, ससुर केसाथ जेठानी को गिरफ्तार किया है। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने कीपुष्टि हुई है। यह मामला दुर्गागंज थाना क्षेत्र के चौर का है।
सब इंस्पेक्टर रामनयन यादव ने बताया कि हंडिया (प्रयागराज) थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहने वाले गुलाबधर बिंद पुत्र स्व. दूधनाथ बिंद ने 24 जुलाई को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी चंदा (23) की ससुरालियों द्वारा हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्काल मौका मुआयना करते हुए शव को चीरघर भेजा। पीएम रिपोर्ट में चंदा की मौत का कारण गला दबाकर मारा जाना पाया गया।
दुर्गागंज पुलिस ने मामले में 29 जुलाई को गुलाबधर बिंद की तहरीर पर बीएनएस की धारा 80(2), 85, व 3/4 डीपी एक्ट केतहत पति विनय कुमार पुत्र मुंशीलाल, ससुर मुंशीलाल पुत्र अज्ञात, सास सोहगैली और जेठानी मोनिका पत्नी कौशल कुमार, देवर आजाद पुत्र मुंशीलाल (निवासीगण चौर, दुर्गागंज) के खिलाफ केस दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज राजेश सरोज की टीम द्वारा मंगलवार को पति विनय कुमार, ससुर मुंशीलाल, सास सोहगैली और जेठानी मोनिका को गिरफ्तार कर लिया। चारों काचालान भेज दिया गया है।