अवध

निशुल्क O-Level और Triple C कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए सिर्फ एक दिन का मौका

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). O-Level और Triple C कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के पास सिर्फ एक दिन का और मौका शेष है। इसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा। पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

इस योजना का लाभ पाने केलिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की आय सीमा 1,00,000 (एक लाख) रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। तहसील स्तर से निर्गत आय, जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए। साथ ही आवेदक का इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट https://www.backwardwelfareup.gov.in/  अथवा https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/  पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख सात जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन के बाद आवेदन की प्रति की प्रिंट कापी समस्त अभिलखों के साथ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी (विकास भवन, कक्ष संख्या 75) में शुक्रवार की शाम पांच बजे तक जमा करवाएं।

यूरिया, डीएपी की अधिक कीमत लेने, अनावश्यक भंडारण पर होगी सख्त कार्रवाई
Meta ने लांच किया Twitter की तरह चलने वाला Threads ऐप
नोएडा से आए इंजीनियर्स संग चुनौतियों पर किया मंथन, करोड़ों रुपये खर्च करने की तैयारी
बारा और शंकरगढ़ में वज्रपात से दो की मौत, एक युवती झुलसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button