अवध

डिप्टी सीएमओ डा. आरपी गिरि का पद छिना, डिप्टी सीएम ने तलब की जांच रिपोर्ट

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर 200 रुपये में बिकने वाले डिप्टी सीएमओ डा. आरपी गिरि की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के नामपर सुविधा शुल्क वसूले जाने का वीडियो वायरल होने पर सीएमओ प्रतापगढ़ ने उनसे प्रमाणपत्र बनाने का अधिकार छीनते हुए जांच का आदेश दिया था।

इधर, मंगलवार को प्रदेश के दूसरे नंबर के डिप्टी सीएम (Deputy CM) ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सीएमओ को आदेशित किया कि वह डा. आरपी गिरि को डिप्टी सीएमओ के पद से हटाएं। डिप्टी सीएम के आदेश पर आरपी गिरि को तत्काल प्रभाव से डिप्टी सीएमओ पद से हटा दिया गया है साथ ही एक अन्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच अधिकारी बनाते हुए पूरे मामले की जांच सौंप दी है। डिप्टी सीएम ने तीन दिन के भीतर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है।

कमरा बंद कर अधिवक्ता पर हमलाः जिला अस्पताल के दो चिकित्सकों मुकदमा दर्ज
फरारी काट रहे दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने पिटवाई डुगडुगी, धारा 82 की नोटिस चस्पा

डिप्टी सीएमओ आरपी गिरि का रुपया मांगने कावीडियो तीन दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कागज पर साइन करने के एवज में 200 रुपये की डिमांड कर रहे थे। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ के पास से स्वास्थ्य प्रमाणपत्रबनाने का अधिकार छीन लिया था।

Bar Association Koraon: अरुण कुमार अध्यक्ष और विंध्यवासिनी बने मंत्री
हर घंटे दो सेमी बढ़ रहा जलस्तर, एक दिन में 46 सेमी यमुना और 14 सेमी बढ़ा गंगा का पानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button