अवध

30 अगस्त को झांसी में होगा ग्रापए का प्रांतीय सम्मेलन

हिंदी साहित्य सम्मेलन में हुई बैठक में पत्रकार उत्पीड़न,सदस्यता और बीमा पर हुई चर्चा

प्रयागराज. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रयागराज इकाई की बैठक रविवार को हिंदी साहित्य सम्मेलन में हुई। जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। कहा कि पत्रकार हितों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी पत्रकार के उत्पीड़न पर संगठन हर तरह की लड़ाई के लिए तैयार है।

इसके पूर्व बैठक का शुभारंभ पूर्वाह्न 11 बजे किया गया। इस बैठक में 2022 के सदस्यता शुल्क,बीमा शुल्क के साथ-साथ जिन लोगों ने शुल्क जमा किया है और अभी तक परिचय पत्र नहीं ले गए हैं, उनसे परिचयपत्र लेने की अपील की गई।

यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत, तीन घायल

जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी ने कहा कि जिन लोगों ने पिछले वर्ष बीमा करवाया था, उसके नवीनीकरण की अंतिम तिथि पांच अगस्त है। इसलिए सभी लोग समय से बीमा का नवीनीकरण करवा लें। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन पर राय-मशविरा किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्रापए का प्रांतीय सम्मेलन झांसी में आयोजित होगा।

30 अगस्त को होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेशभर के सभी जनपदों के पदाधिकारी शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने प्रयागराज के सभी पदाधिकारियों से प्रांतीय सम्मेलन में सहभागिता का आह्वान किया।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- चिंतन शिविर में इस दुर्दशा पर भी चिंतन हो

बैठक में मंडल अध्यक्ष बंसी लाल, मंडल महामंत्री प्रमोद बाबू झा, जिला संरक्षक बलराम दीक्षित, जिला महासचिव दिगंबर त्रिपाठी, विपिन बिहारी गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष शिवमूरत केसरवानी,  दिलीप केसरवानी,  भइयन अली, तहसील अध्यक्ष बारा पिंटू सिंह, अमर सिंह, आलोक गुप्ता, सुशील कुमार, जय गोपाल सिंह, कृष्ण चंद्र साहू, नईम अहमद,  बलबीर सिंह, राजेश केसरवानी, दीपक केसरवानी, रमेशचंद्र पटेल, लालचंद्र, गिरिजा शंकर सिंह, विनोद विश्वकर्मा,  हसीन मुस्ताक,  सुशील केसरवानी, नदीम इन्तखाब समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से की गई पुष्पवर्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button